वर्णमाला
आज हम वर्ण के बारे में अध्ययन करेंगे कि वर्ण क्या होता है और व्याकरण में इसका क्या उपयोग होता है।
हिंदी में वर्ण का अभिप्राय है ,"वह छोटी से छोटी ध्वनि जिसके और टुकड़े नहीं हो सकते उसे वर्ण कहा जाता है। " अभिप्राय यह है कि भाषा की सबसे छोटी इकाई वर्ण कहलाती है।
वर्ण को हम दो भागों में बाँटते हैं ----
१. स्वर और २. व्यंजन
१. स्वर :-- जिन वर्णों के उच्चारण में किसी अन्य वर्ण की सहायता नहीं लेना पड़े उन्हें स्वर कहते हैं। ये संख्या में ११ होते हैं -- अ , आ ,इ ,ई ,उ ,ऊ ,ऋ ,ए ,ऐ ,ओ और औ
उच्चारण में लगने वाले समय के आधार पर इनको तीन भागों में विभाजित किया जाता हैं जो नीचे चित्र में है --
२.व्यंजन :-- जिन वर्णों का उच्चारण करते समय स्वरों की सहायता लेनी पड़े उनको व्यंजन कहा जाता है। व्यंजन भी तीन प्रकार के होते हैं ;जो नीचे चित्र में बताये जा रहे हैं --
संयुक्त व्यंजन :--हिन्दी में कुछ वर्ण ऐसे भी होते है जो दो या दो से अधिक व्यंजनों के योग से बनते हैं ;जिनको सयुंक्त वर्ण कहा जाता है।
जैसे --क्ष = क् +ष
त्र =त् + र
ज्ञ=ज् + ञ
श्र =श् + र
वर्ण-विच्छेद :--अब हम वर्ण विच्छेद के बारे में अध्ययन करेंगे। शब्द के वर्णों को अलग-अलग करना वर्ण-विच्छेद कहलाता है। कुछ उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं लेकिन उसके पहले जरा आप ये वीडियो देख ले जिससे आप को और भी ज्यादा समझ में आ जाये।
आज हम वर्ण के बारे में अध्ययन करेंगे कि वर्ण क्या होता है और व्याकरण में इसका क्या उपयोग होता है।
हिंदी में वर्ण का अभिप्राय है ,"वह छोटी से छोटी ध्वनि जिसके और टुकड़े नहीं हो सकते उसे वर्ण कहा जाता है। " अभिप्राय यह है कि भाषा की सबसे छोटी इकाई वर्ण कहलाती है।
वर्ण को हम दो भागों में बाँटते हैं ----
१. स्वर और २. व्यंजन
१. स्वर :-- जिन वर्णों के उच्चारण में किसी अन्य वर्ण की सहायता नहीं लेना पड़े उन्हें स्वर कहते हैं। ये संख्या में ११ होते हैं -- अ , आ ,इ ,ई ,उ ,ऊ ,ऋ ,ए ,ऐ ,ओ और औ
उच्चारण में लगने वाले समय के आधार पर इनको तीन भागों में विभाजित किया जाता हैं जो नीचे चित्र में है --
२.व्यंजन :-- जिन वर्णों का उच्चारण करते समय स्वरों की सहायता लेनी पड़े उनको व्यंजन कहा जाता है। व्यंजन भी तीन प्रकार के होते हैं ;जो नीचे चित्र में बताये जा रहे हैं --
जैसे --क्ष = क् +ष
त्र =त् + र
ज्ञ=ज् + ञ
श्र =श् + र
वर्ण-विच्छेद :--अब हम वर्ण विच्छेद के बारे में अध्ययन करेंगे। शब्द के वर्णों को अलग-अलग करना वर्ण-विच्छेद कहलाता है। कुछ उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं लेकिन उसके पहले जरा आप ये वीडियो देख ले जिससे आप को और भी ज्यादा समझ में आ जाये।
कमल =क् +अ +म्+अ +ल्+अ
ज्ञान= ज्+ञ्+आ+न्+अ
विद्यालय =व् +इ +द्+य्+आ+ल्+अ +य्+अ
आशा है आपको वर्ण और वर्ण-विच्छेद समझ में आ गया होगा। अगर आपको अच्छा लगा तो मेरे ब्लॉग और वीडियो को कृपया लाइक और फॉलो कीजिएगा।
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.