[ 3 ] YouGov :-- यह भी एक बहुत अच्छी साईट है जिसमें लगभग 5 से 15 मिनिट के सर्वे होते हैं और हमें 50 से 150 तक पॉइंट मिल जाते हैं। जब 5000 पॉइंट हो जाते हैं तब हम Paytm के माध्यम से अपने रुपये निकाल सकते हैं और हमें 3600 रुपये मिलते हैं। इसका लिंक और फोटो दे रहा हूँ।
https://in.yougov.com/en-hi/refer/cHolrgYWcmQqRmG1fv-Mzg/
[ 4 ] LifePoints :-- यह सर्वे साईट भी आप को अच्छा मेहनताना देती है। इसके सर्वे 5 मिनिट से 30 मिनिट तक के होते हैं और 40 से 100 पॉइंट तक मिलते हैं। कम से कम 340 पॉइंट होने पर हम 300 रुपये का वाउचर या केस निकाल सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.