अनुच्छेद लेखन [ Anuchchhed Lekhan ]
किसी विषय पर अपने भावों या विचारों को सरल और संक्षिप रूप से लेखन करना अनुच्छेद -लेखन कहलाता है। निबंध की अपेक्षा अनुच्छेद संक्षिप होते हैं। परीक्षा में अनुच्छेद लेखन आता है और उसका अंक भार भी ज्यादा होता है अत : हमें यह जानना अति आवश्यक है कि एक परिपूर्ण अनुच्छेद हम कैसे लिखे। जिससे हमें एक्ज़ाम में अच्छे मार्क्स मिले।
अनुच्छेद लिखते समय हमें निम्नलिखित बातों का हमेशा ध्यान रखना होगा ----
( 1 ) हमारी भाषा सरल होनी चाहिए जिससे पढ़ने वाला आसानी से हमारे भावों या विचारों को समझ सके।
( 2 ) हम जो भी लिखे वह विषय के अनुकूल होना चाहिए। जिन बातों का विषय से सम्बन्ध नहीं है उनको हमें नहीं लिखना चाहिए।
( 3 ) हमें सीमित शब्दों में दिए गए विषय पर अपने विचार लिखना चाहिए। जितने शब्दों में लिखने को कहा गया हो , 5 -6 शब्दों के कम -ज्यादा होने से फर्क नहीं पड़ता है।
( 4 ) अनुच्छेद में पहले वाक्य से ही मुख्य विषय की बात कही जाती है।
( 5 ) विषय के बारे में लिखी गयी बातों में एक क्रमबद्धता बनी रहनी चाहिए।
( 6 ) हमें किसी बात को बार -बार दोहराने से बचना चाहिए।
( 7 ) अनुच्छेद में मुहावरों तथा लोकोक्तियों का प्रयोग करके हम इसे आकर्षित बना सकते है लेकिन ध्यान रखे कि इसका प्रयोग अधिक ना हो।
( 8 ) छोटे - छोटे वाक्यों का अगर हम प्रयोग करे तो यह अच्छा होगा।
( 9 ) व्यर्थ के विस्तार से हमें बचना चाहिए।
( 10 ) आजकल परीक्षा में संकेत -बिंदु दिए होते हैं अत : आपको इन्हीं संकेत बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपना अनुच्छेद लिखना है।
अगर आप उपरोक्त बातों को दिमाग़ में रखते हुए अनुच्छेद लिखोगे तो निश्चय ही आपके परीक्षा में अच्छे अंक आयेंगे। और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया हुआ वीडियो देखिए ----
अनुच्छेदों को हम चार भागों में बाँटते हैं ---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.